मुरादाबाद पुलिस हत्याकांड: 4 सिख आतंकवादियों को उम्रकैद

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:01 AM (IST)

मुरादाबाद:मुरादाबाद कोर्ट ने 26 साल पुराने मामले में टाडा के तहत 4 सिख आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बुधवार को कोर्ट ने 19 लोगों की गवाही पर यह फैसला सुनाया। मंडी धनौरा थाने का एक सिपाही और एक होमगार्ड प्राइवेट मैटाडोर में गश्त पर निकले थे। रजपुरा गांव के पास सड़क के दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं जिसमें सिपाही, होमगार्ड और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।उसी दिन शेखपुरा चौकी इंचार्ज अपनी सरकारी मोटरसाइकिल से सिपाही के साथ गश्त पर थे। इन दोनों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई और मोटरसाइकिल, रिवाल्वर आदि लूट लिया गया। इन दोनों मामलों में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया और सभी पर धारा 3/4 टाडा एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी।

क्या है पूरा मामला?
अमरोहा जिले के मंडी धनौरा में 9 अक्तूबर, 1991 की रात को 2 अलग-अलग घटनाओं में पुलिस के एक दरोगा, 2 सिपाही, एक होमगार्ड  और  एक  अन्य को गोलियों से भून डाला गया। दरोगा की सरकारी मोटरसाइकिल, रिवाल्वर और कारतूस भी लूट लिए गए। दोनों मामलों में अलग-अलग मुकद्दमे दर्ज किए गए थे।