उधार पान मसाला नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, पीट-पीटकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 02:02 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महज पान मसाले की एक पुड़िया उधार ना देने पर 60 साल के वृद्ध की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। 

जलालपुर निवासी वेदराम लकड़ी के खोखे में परचून की दुकान चलाता था। उसकी दुकान पर पान मसाला भी बिकता है। बुधवार रात गांव निवासी दर्शन दुकान पर पहुंचा और वेदराम से उधार पान मसाला मांगा। वेदराम ने उधार पान मसाला देने से इनकार कर दिया, जिस पर दर्शन ने उसे पीटना शुरु कर दिया। दर्शन के साथ पुत्र पिंटू, सोनू व उसकी पत्नी कुसुमा ने भी वेदराम की लाठी-डंडों से पिटाई की। बुरी तरह पीटने के बाद वेदराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। 

बेनीगंज के कोतवाल ने बताया कि उधार पान मसाला न देने पर वेदराम की हत्या की गई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा जा रहा है। चारों आरोपी मौके से फरार हैं। इस मामले में डीएसपी ने सख्ती से जांच के निर्देश दिए हैं। 
 

Deepika Rajput