बच्चों के क्रिकेट खेलने के विवाद में हत्या! आरोपियों ने शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 4 पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:41 AM (IST)

Basti News, (विवेत श्रीवास्तव): बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार के फुलवरिया निषाद वार्ड में युवकों के बीच क्रिकेट खेलने के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच कुछ विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ा कि साजन नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
PunjabKesari
बता दें राज और उसके पड़ोसी विनोद के बीच कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद विनोद, संतोष, राजू और अरबी लाल ने राज को लाठी-डंडा, लात घूंसा से पीटने लगे। राज के पिता साजन बीच बचाव करने पहुंचे तो मनबढ़ युवकों ने साजन की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से साजन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
घटना स्थल का एएसपी ओपी सिंह ने निरीक्षण किया।  एएसपी ने बताया कि डायल 112 से घटना की सूचना मिली कि फुलवरिया निषाद गांव में मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां  इलाज के दौरान साजन की मौत हो गई। घटना के संबंध में 4 पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static