Agra Crime News: बहू ने उठाया हाथ तो गुस्साए ससुर ने दी दर्दनाक मौत, कुल्हाड़ी से काटकर सिर धड़ से किया अलग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 12:27 PM (IST)

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी बहू की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोपी की बातें सुनते ही थाने में अफरातफरी मच गई।   मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और फिर घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। इस हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

ससुर ने खाना बना रही बहू पर पीछे से किया था कुल्हाड़ी से वार
बता दें कि मामला जिले के थाना किरावली के गांव मलिकपुर का है। जहां के निवासी आरक्षी गौरव सिंह की पत्नी प्रियंका की मंगलवार सुबह गौरव के पिता रघुवीर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रियंका अपने दो बच्चों, ननद और ससुर के साथ रहती थी। काफी समय से प्रियंका का अपने ससुर के साथ विवाद चल रहा था। वहीं, बीते मंगलवार की सुबह जब प्रियंका खाना बना रही थीं तो किसी बात से गुस्साए उसके ससुर ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। गर्दन पर वार कर उसे धड़ से अलग कर दिया। घटना से घर में चीख-पुकार मच गई। घर में मची चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जहां घर के अंदर  खून से लथपथ पड़ा प्रियंका का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। उधर रघुवीर ने थाने पहुंच कर बहू की हत्या की जानकारी पुलिस को दी।

बहू ने उठाया हाथ तो गुस्साए ससुर ने दी दर्दनाक मौत
हत्यारोपी ससुर ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उसकी छोटी बहू प्रियंका का बड़ी बहू से झगड़ा हो गया था। जिस पर उसने प्रियंका को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रियंका उसके साथ ही झगड़ने लगी और उस पर हाथ उठा दिया। आरोपी ससुर ने आगे बताया कि इस वजह से वह सारी रात नहीं सो सका। इसी के चलते मंगलवार सुबह उसने गुस्से में आकर बहू प्रियंका की गर्दन पर कुल्हालड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, बेटी की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने शव को देख भड़क गए और फिर उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को समाझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।










 

Content Editor

Harman Kaur