गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, एकतरफा प्यार में प्रेमी ने दिया घटना का अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:29 AM (IST)

गोरखपुर: खोराबार के रायगंज निवासी गामा निषाद पत्नी संजू देवी और उनकी बेटी प्रीति की गला काटकर लगभग रात 10:00 बजे हत्या कर दी गई। गामा निषाद के भाई रामा निषाद के घर पर शादी थी। शादी में शरीक होने परिवार के साथ गामा निषाद जा रहे थे। घात लगा कर बैठे अपराधियों ने तीनों पर हमला बोल दिया।
मृतक गामा निषाद उम्र 42, उनकी पत्नी संजू देवी उम्र 38 वर्षीय व 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास हत्या कर दी गई। गामा के भाई रामा निषाद निवासी रायगंज के घर पर बेटी की शादी थी। आज मटकोडवा था। गामा अपनी पत्नी व बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही जा रहे थे। रास्ते मे घात लगाकर धारदार हथियार से प्रहार कर गला काट दिया गया। यह घटना रामा निषाद के घर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर हुई है। एक बेटा अच्छेलाल बच गया क्योकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहा था। एक और बेटा बाहर रहता है। गामा बंगला चौराहे पर मकान बनवाकर रहते थे।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा,एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई,सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद मौके पर मौजूद हैं।डेडबॉडी थाने लायी गयी है। हत्या के कारणों व आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है। मौके पर फोर्स तैनात है। क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक भी मौके पर है।एक छोटी बेटी खेलने गयी थी वह बच गयी है।
एकतरफा प्यार का मामला
एसएसपी ने घटना का पर्दाफाश के लिए चार टीम गठित कर दी लेकिन थोड़ी ही देर में आलोक बांगा के साथ पकड़ लिया गया। खलीलाबाद कोतवाली के रैनागांव निवासी आलोक पासवान की रायगंज में ननिहाल है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि प्रीति से एकतरफा प्यार करता था। प्रीति उसकी उपेक्षा करती थी जिसकी वजह से गुस्से में आकर पूरे परिवार की हत्या कर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए