UP में BJP नेता का कत्ल! गाड़ी रुकवाई...बगल वाली सीट पर बैठा हमलावर, बात करते-करते गोलियों से भूना; चेहरे के हर हिस्से पर मारी गोली, क्षतिग्रस्त हुआ सिर
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:33 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रधान चुनाव को लेकर सियासी रंजिश में हत्या का मामला सामने आया है। अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडरा में भाजपा सांसद के करीबी को गोलियों से भून दिया गया है। शुक्रवार को भाजपा नेता और सांसद सतीश गौतम के करीबी प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के पीछे गांव में चल रही ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश बताई जा रही है।
तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम
शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे 30 साल के सोनू चौधरी कार से कहीं जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो बदमाशों उन्हें मिले, जिन्हें देख सोनू ने गाड़ी रोक ली। इसके बाद एक बाइक सवार गाड़ी में जाकर बगल वाली सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरा ड्राइवर साइड खिड़की के सहारे खड़ा रहा। उनमें कुछ देर बातचीत भी हुई। इसी बीच दोनों हमलावरों ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटनास्थल पर एक दर्जन राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं। सोनू को कुल सात गोलियां लगीं। जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
चेहरे के हर हिस्से पर मारी गोली
बता दें कि हमलावरों ने सोनू के चेहरे पर ही सात गोलियां दागीं। जिससे उनका चेहरा व सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। पोस्टमार्टम से मिली जानकारी के अनुसार, सोनू को जो सात गोलियां लगीं। वह सभी ड्राइवर के बगल वाली साइड से ही लगीं। चार गोलियां चेहरा और सिर व गर्दन के हिस्से में फंसी मिलीं। जिसमें पहली गोली कंधे में फंसी मिली। इसके बाद दो गोलियां सिर में कनपटी की साइड से फंसी मिलीं।
CCTV खंगाल रही पुलिस, हिरासत में कुछ संदिग्ध
भाजपा नेता की हत्या की खबर से गांव में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है। पुलिस अधिकारियों ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं। साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।