रिश्तों का कत्ल: भतीजे ने चाचा को मारी गोली, बीच बचाव करने आई दादी की भी कर दी हत्या

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 07:27 PM (IST)

इटावा: जिले में भरथना इलाके के एक गांव में परिवार में आपसी विवाद में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने सगे चाचा की कथित रूप गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसे बचाने आयी दादी को भी मार डाला। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्य पाल सिंह ने बताया कि जिले में भरथना थाना क्षेत्र के नगला ढुलबजा गांव में शनिवार को सुबह चाचा-भतीजा के बीच खेत की मिट्टी बेचे जाने से मिले पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भतीजे सत्यवीर सिंह ने अपने सगे चाचा 40 वर्षीय अमित कुमार को तमंचे से गोली मार दी, फलस्वरूप उसकी मौके पर मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि अमित को बचाने दौड़ी उसकी माँ 65 वर्षीय राम मूर्ति को भी सत्यवीर ने फावड़े से काट दिया जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गयी । सिंह के मुताबिक सत्यवीर सिंह फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उनके अनुसार दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वह मामले की जानकारी के लिए विवेचना में लग गई है। घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

ये भी पढ़ें:- मिर्जापुर: दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटने से 2 की मौत, अनुप्रिया पटेल ने घायलों का जाना हाल चाल

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र शनिवार सुबह दर्शनार्थियों से भरी पिकअप के पलट जाने से 2 की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि लालगंज थानाक्षेत्र के विजयपुर मार्ग पर कुशियरा फाल के पास यह दुर्घटना हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static