संग्रहालय का लॉलीपॉप दे रही मोदी सरकार: अखाड़ा परिषद

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 05:17 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): संगम नगरी इलाहाबाद में प्रयाग अर्धकुम्भ को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक हुई। बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर सभी अखाड़ा परिषद के लोग जमकर बरसे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले राम मंदिर बनवाये फिर संग्राहलय बनाने की बात करे। इस दौरान सभी अखाड़ों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

नरेंद्र गिरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राम मंदिर बनाने की बात कही गयी थी न की संग्राहलय बनाने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर के स्थान पर संग्राहालय बनाने का लॉलीपॉप दे रही है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने राम संग्राहालय का विरोध किया है क्योंकि उनका पहला मुद्दा राम मंदिर का है। अगर सरकार संग्राहालय बनाना चाहती है तो पहले राम मंदिर बनाए फिर बाद में संग्राहालय। अयोध्या में राम संग्राहालय उन्हें कतई मंजूर नहीं है।