अनोखी मिसाल: मुसलमान कारीगर कई पीढ़ियों से बना रहे हैं रावण के पुतले

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 05:48 PM (IST)

मेरठः भले ही फिरकापरस्त लोगों के दिलो में नफरत की दीवार पैदा कर रहे हो, लेकिन इसके बावजूद लोगों में भाईचारे की कोई कमी पैदा नहीं हुई है। ऐसा कुछ मेरठ में देखने को मिला है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी विजयदशमी के लिए रावण और दूसरे पुतले बनाते हैं।

यूं तो विजयदशमी के त्यौहार को अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मेरठ में ये मौका हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी लग्न के साथ अपने हिन्दू भाइयों के लिए एक से बढ़कर एक रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले बना रहे हैं।

यहां पर ये काम पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है। आज उनके परिवार और मुस्लिम समुदाय के ही कई लोग इस तरह पुतले बनाने के काम में जुटे हुए हैं। उन्हें भी इस बात की खुशी होती है कि वो अपने हिन्दू भाइयों के काम आ पा रहे हैं। हर बार वो कुछ ना कुछ खास करते हैं ऐसे में इस बार लगभग 80 फीट बड़ा विशाल रावण का पुतला बनाया गया है और उसे भी बकायदा एक पुतले नुमा चार घोड़ों के रथ पर खड़ा किया जाएगा।

Tamanna Bhardwaj