''हलाला, तीन तलाक और हिजाब नापसंद...'', मुस्लिम लड़की हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, शुद्धिकरण करा की घर वापसी

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:08 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी कर घर वापसी की है। जिसका वीडियो और शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

संतों ने शुद्धिकरण कराया और फिर विधिपूर्वक हुआ विवाह 
जिले के इगलास थाना क्षेत्र की निवासी मुस्लिम युवती अब खुद को ‘रूबी’ कहती है। रूबी ने बरेली के शाही कस्बे के युवक राजेश के साथ सनातन रीति-रिवाजों से शादी की है। शादी बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में हुई, जहां मौजूद संतों ने पहले शुद्धिकरण कराया और फिर विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया। सनातन रीति-रिवाजों से हुई इस  शादी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

युवती ने अपनी इच्छा से लिया ये फैसला 
शादी के बाद रूबी ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने यह विवाह अपनी मर्जी से किया है। मुझे तीन तलाक की प्रथा, हलाला जैसी परंपरा और बुर्का पहनना पसंद नहीं था। मुझे पहले से सनातन पसंद था। रूबी ने प्रशासन को शपथ पत्र सौंप कर बताया कि वह स्वेच्छा से सनातन अपना रही है। 

रूबी ने  पुलिस से की अपनी और पति की सुरक्षा की मांग 
रूबी ने वीडियो में बताया कि राजेश का उसके गांव में अपने एक दोस्त के घर आया करता था। इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदली उन्हें भी नहीं पता चला। बता दें कि रूबी ने  पुलिस से अपनी और अपने पति राजेश की सुरक्षा की मांग भी की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static