अयोध्या फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने CM योगी से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः शिया व सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी से अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए एक ऐसी जगह जमीन देने का अनुरोध किया है जो मॉडर्न एजुकेशन के हिसाब से इस्लामिक शिक्षा का हब भी बन सके।

बैठक की जानकारी देते हुए यूपी के अल्पसंख्यक और हज मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं ने अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सीएम योगी ने धर्मगुरुओं को प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितों की योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही सीएम ने अल्पसंख्यकों के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया।

बता दें कि, बैठक लगभग 50 मिनट तक चली। बैठक में मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना सलमान हुसैन नदवी, मौलाना फरीदुल हसन, मौलाना यूसुफ हुसैनी समेत 15 धर्मगुरु मौजूद रहें।

Deepika Rajput