पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से भड़का मुस्लिम समाज, जुमे की नमाज के बाद सड़कों जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 04:52 PM (IST)

कानपुर: भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से कानपुर का मुस्लिम समुदाय में खास नाराजगी देखने को मिला। दरअसल, कानपुर में  जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज जमकर हंगामा काटा।  गुस्साई भीड़ ने सद्भावना चौकी के पास जमा हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए। वहीं मामले में एडीजी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भरी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। घटना में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।  सीसीटीवी के आधार पर शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना की जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बता दें कि एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता की ‘ईशनिंदक, अपमानजनक और डरावनी’ टिप्पणी की थी जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय दुखी है। अन्य मुस्लिम संगठनों ने भी नुपूर शर्मा के इस बयान की निंदा की है और उनके खिलाफ एक्शन की मांग की है। वहीं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कानपुर दौरे पर है। अब बड़ा सवाल उठता है कि​ आखिर कानून व्यवस्था कि कौन लोग हाथ में ले रहे है। 

 

Content Writer

Ramkesh