मुस्लिम सपा नेता पर लगा गैंग रेप का आरोप, अयोध्या में 30 घंटे तक नहीं लिखी गई रिपोर्ट...पीड़िता की मां को दी गई धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:27 PM (IST)

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में एक गैंग रेप का मामला उजागर होने के बाद से हाहकार मचा हुआ है। दरअसल, अयोध्या में मुस्लिम सपा नेता और उसके कर्मचारियों पर नाबालिक से गैंग रेप करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप लगा है। मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। मामला तब खुला जब नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई। दो महीने के बाद लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, तब उसके परिजन डॉक्टर के पास ले गए जहां पर जांच के बाद लड़की गर्भवती पाई गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। जहां पर कुछ महिने पहले पीड़िता अपने मां के साथ मजदूरी कर वापस आ रही थी। रास्ते में मोईद की दुकान में कुछ समान लेने के लिए इसी दौरान दुकान में काम करने वाला  राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। 

इस घटना की जानकारी जैसे लोगों हुई तो मौके पर हिन्दू संगठन के तमाम लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए।  भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ निषाद पार्टी के सदस्य भी थाने पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स पहुँची और नाराज लोगों को समझा कर शाँत करवाया। ।

पीड़िता की मां को मिल रही थी धमकी 
वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता मां ने कहा है कि " हम लोग थोड़ा डरे हुए हैं, आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही थी कि केस वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे। लेकिन मैं किसी भी किमत पर केस वापस नहीं लूंगी क्योंकि उन्होंने मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static