देखिए कैसे CM योगी की सभा में पुलिस ने मुस्लिम महिला का उतरवाया बुर्का

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 01:59 PM (IST)

लखनऊः पिछले दिनों निकाय चुनाव को लेकर पूर्वांचल में प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे सीएम योगी की सभा में पहुंची एक महिला को महिला पुलिस ने जमकर बेइज्जती की। दरअसल महिला मुस्लिम धर्म की थी, इसलिए उसने बुर्का पहन रखा था।

वहीं सीएम योगी की सभा में बैठी इस महिला का पहले तो बुर्का का नकाब हटाने के लिए लेडी पुलिस ने दबाव बनाया और बाद में जब उसने सर पर दुप्पटे का पल्लू किया तो वह भी हटवा दिया गया। यही नहीं बलिया में चल रही इस सभा में उसे तब तक महिला पुलिस तंग करती रही जब तक उसने बुर्का नहीं उतारा। बताया जाता है कि यह मुस्लिम महिला बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता है, जो पिछले कई सालों से बीजेपी के लिए काम कर रही है।

फिलहाल यूपी पुलिस की लेडी पुलिस की इस हरकत को वहां बैठे किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो गया है।