BJP की सदस्‍यता लेना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, हुई बेघर

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 02:02 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला को बीजेपी की सदस्यता लेनी मंहगी पड़ गई। जिसके चलते महिला के मकान मालिक ने उसे अपशब्द बोलते हुए घर के बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला देहलीगेट थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली मुस्लिम महिला गुलिस्ताना ने हाल ही में शुरू हुए बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण की। उनके सदस्‍यता लेने के कार्यक्रम की तस्‍वीर अखबारों में छपी और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई, लेकिन इन फोटो को देखकर उनका मकान मालिक भड़क गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि मकान मालिक ने भाजपा सदस्यता की फोटो देखकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित मुस्लिम महिला ने देहलीगेट थाने में शिकायत देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मकान मालिक के बेटे सलमान को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि परिवार के अन्‍य सदस्‍य घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Tamanna Bhardwaj