मुस्लिम महिलाओं ने किया लक्ष्मी-गणेश पूजन, दीवाली पर साम्प्रदायिक सौहार्द की पेश की मिसाल

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 02:33 PM (IST)

अलीगढ़: जहां एक ओर देशभर में हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति की जाती है वहीं अलीगढ़ में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन कर दिये जलाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।


बता दें कि थाना देहली गेट इलाके की एडीए कॉलोनी निवासी रूबी आसिफ़ खान ने अपने घर पर लक्ष्मी गणेश पूजन का आयोजन किया और दीए जलाकर घर को रोशन भी किया। इस मौके पर अन्य मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं। रूबी आसिफ़ खान ने बताया, वह पिछले 21 वर्षों से इसी तरह दीपावली के मौके पर लक्ष्मी गणेश का पूजन करती आ रही हैं। पहली साल एक दिया जलाया, दूसरे साल दो और अब 21वें वर्ष में 21 दिए जलाकर दीपावली सेलिब्रेट की है।


दरअसल आपको बता दें, रूबी आसिफ़ खान बीजेपी महिला मोर्चा में महावीरगंज मंडल मंत्री है। जोकि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कई बड़े त्योहारों को मनाती आ रही हैं। इसी कड़ी में पंच दिवसीय इस दिवाली पर्व को भी मनाती हैं।

 

 


 

Umakant yadav