UP की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को भेजीं राखी, बोली- चीन को दें करारा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 01:27 PM (IST)

वाराणसी: वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के लिए खासतौर पर राखी बनाकर भेजी हैं। राखियों के साथ इन्होंने एक चिट्ठी भी भेजी है, काशी की बदहाली, बुनकरों का दर्द, पाकिस्तान की क्रूरता व चीन से मुकाबला करने का जिक्र किया है।

पीएम भी भेजते है मुस्लिम बहनों को पत्र
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी राखी के नैतिक बल से चीन का मुकाबला करेंगे। नाजनीन ने कहा कि वह साल 2013 से मोदी को राखी भेजती रही हैं, जब वे गुजरात के सीएम थे। राखी मिलने पर मोदी उन्हें पत्र भी भेजते हैं। नाजनीन ने पीएम से मिलने का वक्त भी मांगा है।

सीएम योगी को भी भेजेंगी राखी
वहीं पाकिस्तान और चीन का विरोध करते हुए वाराणसी की दूसरी मुस्लिम बहनें भी देसी सामान से राखी बनाकर पीएम व सीएम योगी को भी भेजेंगी। खास बात यह है कि राखी पर पीएम मोदी की फोटो को गोलकार काटकर टिक्की, सितारा व गोटे से सजाया गया है।