मुस्लिम महिलाएं बुर्के पहने या न पहने यह उनके मजहब का मामला: राज्य मंत्री गुलाब देवी

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 05:48 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश में अजान एवं बुर्के को लेकर सियासत तेज हो गई। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुस्लिम महिलाएं बुर्के पहने या न पहने यह उनके मजहब का मामला है। इस पर किसी को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में सभी को अपनी स्वतंत्रता का अधिकार है ।देश में सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास लेकर काम करने वाली सरकार है । सरकार सभी को विश्वास में लेकर ही  बुर्के पर  प्रतिबंध करने का कदम उठाएगी । गुलाब देवी ने कहा सरकार मुस्लिम महिलाओं के  शोषण और मानसिक उत्पीड़न से मुक्ति के लिए लगातार काम कर रही है । सरकार ने सभी को विश्वास  में लेकर ट्रिपल तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के शारीरिक और मानसिक शोषण से मुक्ति दिलाने का बड़ा काम किया है  । उन्होंने कहा लाउडस्पीकर से अजान करना गलत है। यदि किसी भी धार्मिक कार्य में को भंग करने का प्रयास करता है तो वह पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने बताया अजान के लिए मस्जिदों पर पांच-  पांच लाउडस्पीकर लगाकर शोर शराब कर शांति भंग करेंगे तो पुलिस कार्यवाही करेगी ।

गुलाब देवी ने प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ बयान देने वालो पर निशाना साधते हुए कहा अवैध कब्जा चाहे नेता ने किया है यह अभिनेता सभी पर सरकार कार्रवाई कर अवैध कब्जे को मुक्त करा रही है। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए का भू माफियाओं को बचाने वाले भी नहीं  बचेंगे उनका भी नंबर आएगा। उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इसका इलाज है।



 

Content Writer

Ramkesh