देश में तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी दिलाई जाएगी मुक्तिः आनंद स्वरूप

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 09:02 AM (IST)

बलियाः श्रीलंका में बुर्के के बैन को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से ये मुद्दा उछल गया है। ऐसे में देश में भी कईयों द्वारा इसे प्रतिबंधित करने की मांग चल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बुर्के को अमानवीय व्यवहार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से तीन तलाक खत्म हुआ वैसे ही मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी।

शुक्ल ने दावा किया कि अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और यह अमानवीय व्यवहार है। साथ ही कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं। गौरतलब है कि मंत्री ने मंगलवार को बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित करने और लाउडस्पीकर को हटाने के लिए डीएम को पत्र लिखा था। अजान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने आम लोगों की शिकायत पर मस्जिद में लगाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र के कारण हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi