BJP का समर्थन करने पर मुस्लिम युवक को मिली धमकी, FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 04:49 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मुस्लिम युवक को कथित तौर पर भाजपा का समर्थन करने पर उसके गांव के लोगों से ही जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक ने इस संबंध में बिसौली कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली बिसौली के अंतर्गत आने वाले गांव लक्ष्मीपुर के निवासी शाहरुख सैफी ने आरोप लगाया है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के बाद से उसे ग्रामीणों से धमकी मिल रही है। युवक के मुताबिक फेसबुक पर भी उसके खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बुधवार को हमें शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
