'संतोष' की अर्थी को मुस्लिमों ने दिया कंधा, पेश की भाई चारे की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_05_493490789untitled-2-recovered355.jpg)
मुरादाबाद (सागर रस्तौगी) : मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में मजहब की दीवारों को तोड़ मुस्लिमों ने एक मिसाल कायम की है। संतोष नाम के हिन्दू व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार पूरी हिन्दू रीतिरिवाज से करके उन लोगों को जवाब दिया है जो हर बात में हिन्दू-मुस्लिम करके समाज में जहर घोलने का काम करते हैं।
दरअसल मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले संतोष नाम के व्यक्ति सालों पूर्व कुंदरकी में आकर रहने लगे थे और बीमारी के चलते कल रात उनकी मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाइवे स्थित टैक्सी स्टैंड पर मौजूद दर्जनों मुस्लिम व्यक्तियों ने बुजुर्ग संतोष के अंतिम संस्कार करने का जिम्मा लेते हुए पहले तो बाजार से अंतिम संस्कार का सामान खरीदा और फिर अपने हाथों से एक हिन्दू व्यक्ति की अर्थी बनानी शुरू कर दी। मुस्लिम युवकों द्वारा किये गए इस असाधारण काम को जिसने भी सुना उसने उनकी इंसानियत की तारीफ की। एक दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवक ही अपने कंधों पर बुजुर्ग संतोष की अर्थी को लेकर मोक्षधाम पहुंचे और हिन्दू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया है।