‘मुसलमानों को नहीं घुसने देंगे…’ ब्रज की होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन; हिंदू संगठन की बैठक में हुआ फैसला
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:54 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार हिंदुओं के त्योहारों में मुसलमानों के शामिल होने या दुकान लगाने पर विरोध हो रहा है। कांवड़ यात्रा और महाकुंभ के बाद अब होली के महापर्व में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। दरअसल, अब मथुरा वृंदावन में होली के त्योहार पर मुस्लिमों के दुकान लगाने को लेकर बहस छिड़ गई है। कई साधु-संत होली के दौरान मथुरा-वृंदावन में मुस्लिमों की दुकानें नहीं लगने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से एक बैठक की गई जिसमें फैसला हुआ कि होली के पर्व पर कोई भी मुस्लिम शख्स न तो एंट्री करेगा और न ही मंदिरों के आसपास कोई दुकान लगाएगा। बकायदा गैर हिंदुओं की एंट्री रोकने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने 25 लोगों की एक टीम बनाई है जो कि होली पर्व के दौरान मंदिर परिसर के आसपास निगरानी करेंगे।
श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश फलाहारी ने कहा हम मुस्लिम व्यक्तियों को होली पर किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं करने देंगे।
वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा का कहना है कि अगर कोई मुस्लिम शख्स मंदिर के आस-पास होली से संबंधित व्यापार करता हुआ पाया गया तो उसे सरेआम जलील किया जाएगा। हिन्दू संगठनों का दावा है कि होली के पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों की एंट्री हुई तो अशांति फैलेगी और इसी के चलते श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्याय ने मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की है।