मुजफ्फरनगर: दहेज प्रथा की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, कमरे की छत से फांसी लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 07:54 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रोहाना इलाके में 23 वर्षीय एक महिला ने अपने कमरे की छत से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रोहाना पुलिस चौकी के प्रभारी अखिल चौधरी ने बताया कि गुड़िया नामक महिला मंगलवार को रेलवे क्वार्टर में अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गुड़िया के भाई रिंकू दयाल ने उसके पति पंखीलाल और उसके ससुराल वालों के खिलाफ अपनी बहन की हत्या करने और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान की रहने वाली गुड़िया ने 2016 में पंखीलाल से शादी की थी। वह पंखीलाल के साथ रेलवे क्वार्टर में रहती थी जहां वह मृत पाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static