मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा जमा करने का नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 02:07 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सभी 10 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर एक अप्रैल से चुनाव खर्च का ब्यौरा मुहैया कराने को कहा गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पर्यवेक्षक ओपी चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया।

सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अजीत सिंह और भाजपा के संजीव बालियान सहित 10 प्रत्याशी मुजफ्फरनगर सीट से मैदान में हैं। यहां पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। अजीत सिंह, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष हैं। चौधरी ने बताया कि उन्हें एक निर्धारित प्रारूप में रोजाना के आधार पर खर्च का ब्यौरा देने को कहा गया है।

Tamanna Bhardwaj