पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर मोबाइल दुकानदार ने उठाया खौफनाक कदम, 22 साल के अनस की मौत ने मचाया हड़कंप!
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:05 PM (IST)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक 22 वर्षीय मोबाइल दुकानदार अनस ने कथित पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर 19 नवंबर को आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अनस मुजफ्फरनगर के कला गांव का रहने वाला था।
वीडियो वायरल, पुलिस पर आरोपों की गिरी गाज
सोशल मीडिया पर अनस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह स्थानीय पुलिसकर्मियों की धमकी और दबाव के कारण यह कदम उठाने की बात करता दिख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। अनस के परिजनों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लगातार धमकी और झूठे आरोपों से वह मानसिक रूप से टूट चुका था। उन्होंने कहा कि उसने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिजन मानते हैं कि अनस की मौत सीधे तौर पर पुलिस की ज्यादती का नतीजा है।
तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच शुरू
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार ने शुरुआती जांच के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों सब-इंस्पेक्टर राम अवतार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल विकास को निलंबित कर दिया। SSP ने कहा कि यह कार्रवाई प्राथमिक तौर पर लापरवाही और कर्तव्यहीनता पाए जाने के आधार पर की गई है। आगे की जांच उच्चाधिकारियों की निगरानी में जारी रहेगी।
क्षेत्र में तनाव, मजिस्ट्रेट जांच की मांग
घटना के बाद मुजफ्फरनगर में तनाव व्याप्त है। अनस का शव गुरुवार दोपहर उसके गांव पहुंचेगा। पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती है। स्थानीय लोग भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे हैं।

