Muzaffarnagar News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर अनिल राठी की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 07:55 AM (IST)

(अमित कुमार)Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस इन दिनों बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। जिसके चलते शुक्रवार को एक शराब माफिया गैंगस्टर की करोड़ों रुपए की संपत्ति को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है। जिसमें खेत, मकान ,पैट्रोल पम्प और लग्जरी कारें आदि शामिल हैं।
गैंगस्टर अनिल राठी की 11 करोड़ 17 लाख रुपए की संपत्ति को किया गया कुर्क
दरअसल भोपा थाना पुलिस द्वारा एक शराब माफिया गैंगस्टर अनिल राठी की संपत्ति पर 14 (1) की कार्रवाई की गई है। जिसके चलते पुलिस ने गैंगस्टर अनिल राठी की 11 करोड़ 17 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। जिसमें अपराध से अर्जित किए गए मकान ,खेत ,पैट्रोल पम्प और लग्जरी गाड़ियां शामिल है।बताया जा रहा है कि जिस गैंगस्टर अनिल राठी पर जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुशील मूछ का रिश्तेदार है।
जानिए, इस मामले में क्या कहना है एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति का?
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में माननीय डीएम महोदय के आदेशानुसार थाना भोपा पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अपराधी व शराब माफिया अनिल राठी s/o बृजपाल सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें अनिल राठी द्वारा अपराध से अर्जित कि गई संपत्ति को कुर्क किया गया है एवं इस संपत्ति की मार्केट वैल्यू लगभग 11 करोड़ 17 लाख अनुमानित है और इसमें इसका एक खेत, मकान एवं पांच बड़े लग्जरी वाहन शामिल है। इस प्रकार थाना भोपा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी भोपा व एसपीआरए के कुशल नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई जनपद मुजफ्फरनगर में की गई है।