मुजफ्फरनगर: 6 मजदूरों को कुचलने वाले बस ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 10:15 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर स्टेट हाईवे पर पंजाब से बिहार जा रहे 10 श्रमिकों को तेज गति से आ रही एक बस से कुचल दिया जिसमें छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पंजाब से बिहार जा रहे 10 श्रमिकों को रौंदने वाले रोडवेज बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा शक है कि उसने शराब पी रखी थी।

अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर हरियाणा से चले थे और बिहार में अपने घर पैदल जा रहे थे जब कल देर रात यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर घलीली जांच चौकी और रोहाना टोल प्लाजा के बीच दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर वे बस की चपेट में आ गए। हादसे में घायल सुशील, नाथू सैनी, पवन सैनी, प्रमोद और रामजी राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  दो मृतकों की पहचान बिजेंदर (25) और हर्ष (20) के रूप में की गई है। बाकियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

जत्थे के साथ चल रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी सड़क किनारे चल रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस रौंदती चली गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। 
 

Ajay kumar