मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: GRP ने की ट्रेन के पटरी से उतरने की जांच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 04:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच सरकारी रेलवे पुलिस ने शुरू कर दी है। जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और खतौली में स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

जानकारी के अनुसार वहां के एक अधिकारी ने बताया कि जीआरपी के जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक रणधीर सिंह दुकानदारों, वहां के निवासियों और अन्य लोगों से मिले और उनसे पूछा कि 19 अगस्त की शाम को क्या हुआ था? स्टेशन के अधीक्षक प्रकाश सिंह ने कहा जैसे ही जांच खत्म होगी। हम रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जमा करेंगे।

खतौली के नजदीक शनिवार को ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और 156 लोग घायल हो गए थे व 26 लोग गंभीर रूप से घायल थे। रेलवे के सुरक्षा आयुक्त ने खतौली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रकाश सिंह और हादसे के वक्त ड्यूटी पर तैनात 12 रेलवे गैंगमेन को समन भेजा है। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि हमें आयुक्त रेलवे सुरक्षा द्वारा की जा रही मामले की जांच के सिलसिले में बयान दर्ज करवाने के लिए दिल्ली बुलाया गया है।