योगी सरकार को झटका- मुजफ्फरनगर दंगे के केस नहीं होंगे वापस

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 11:10 AM (IST)

 

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में 2013 के दंगा से जुड़े 74 मामलों को बंद करने की उत्तरप्रदेश सरकार की मांग के बावजूद उसे अदालत से एक भी मामले को वापस लेने की अनुमति नहीं मिली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह ने बताया,‘‘राज्य सरकार ने दंगे के कुल 74 मामलों को वापस लेने के लिए पिछले छह महीने में 10 अलग-अलग अधिसूचना जारी की।''

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सरकार को एक भी मामला वापस लेने की अनुमति नहीं मिली है।'' जिला प्रशासन को करीब दो महीने पहले 20 मामले वापस लेने के अंतिम निर्देश मिले थे लेकिन सभी अनुरोध अदालत के सामने विचार के लिए लंबित है।

 

Tamanna Bhardwaj