मुजफ्फरपुर-देवरिया शेल्टर होम कांड: सांसदों पर फूटा मेनका गांधी का गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 02:05 PM (IST)

लखनऊ: देवरिया के बालिका संरक्षण गृह में बच्चियों से वेश्यावृति कराने के मामले को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने गंभीरता से लिया है।

जिले के सांसदाें के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हाेंने कहा है कि वह दो साल से हर सांसद को खत लिख रही हैं कि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के लिए चलने वाले संस्थानों को एक बार जाकर जरूर देखें। साथ ही उनकी माैजूदा स्थित के बारे में उन्हें सूचित करें। खत लिखने के बावजूद भी सांसदाें ने इस दिशा में काेई काम नहीं किया । हमारे पास जो भी शिकायतें आती हैं, हम उन पर 24 घंटों में कार्रवाई करते हैं।

मेनका गांधी ने मामले पर हैरानी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने साफ कहा है कि हमने संरक्षण गृहों को पैसा तो दिया है, लेकिन उन पर कोई निगरानी नहीं रखी है।

देवरिया और मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांड पर मेनका गांधी ने कहा कि यह ना सिर्फ भयावह है, बल्कि इसने मुझे दुखी भी कर दिया है। मैं जानती हूं कि ऐसे मामले और भी हो सकते हैं, क्योंकि हमने वर्षों से कोई ध्यान नहीं दिया है, सिवाय उन्हें पैसा मुहैया कराने के।

Anil Kapoor