''पत्नी करती है कुत्तों से प्यार, इसलिए मैं नपुंसक हो गया हूं...'' पति ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:03 PM (IST)
UP Desk: आवारा कुत्तों के हमले के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन, अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते की वजह से पति-पत्नी का रिश्ता खराब हो गया और तलाक तक की नौबत आ गई। पति ने हाईकोर्ट में गुहार लगाकर अपनी पत्नी से तलाक मांगा है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी कुत्तों से प्यार करती है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार घर में आवारा कुत्ते लाती है और एक बार उसने उसके नाम से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का प्रैंक कॉल करवाया, जिससे समाज में उसकी बदनामी हुई।
अब जानिए क्या है मामला
बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट में 41 साल के एक व्यक्ति ने क्रूरता के आधार पर अपनी पत्नी से तलाक की मांग की है। यह जोड़ा 2006 में शादी के बंधन में बंधा था। पति का कहना है कि मुश्किलें तब शुरू हुईं जब पत्नी ने उस सोसाइटी में एक आवारा कुत्ता पाल लिया, जहां कुत्ते रखने पर पाबंदी थी। बाद में उसने और भी कुत्ते लाना शुरू कर दिए और पति को उनकी देखभाल करने को कहा। इसी दौरान एक कुत्ते ने पति को काट लिया।
पड़ोसी भी रहते है नाराज
पति ने बताया कि कुत्तों की वजह से पड़ोसी भी उनसे नाराज हो गए। पत्नी एक एनिमल राइट्स ग्रुप से जुड़ गई और अक्सर दूसरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने लगी। उसने कई बार पति को थाने बुलाया और मना करने पर अपमान किया। पति का दावा है कि इन झगड़ों से उसकी सेहत पर असर पड़ा और उसे नपुंसकता (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन) की समस्या हो गई। तनाव से परेशान होकर पति बेंगलुरु चला गया, लेकिन पत्नी उसे लगातार परेशान करती रही। 2017 में उसने अहमदाबाद की पारिवारिक अदालत में तलाक का मामला दायर किया। पत्नी ने जवाब दिया कि पति ने ही उसे छोड़ दिया था और वही उसे एनिमल राइट्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था। पत्नी ने पति के द्वारा कुत्तों को गले लगाते और चूमते हुए तस्वीरें भी पेश कीं।
हाईकोर्ट की टिप्पणी
प्रैंक कॉल के मुद्दे पर गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, “यह तलाक का आधार नहीं हो सकता।” पति ने अपील में कहा कि शादी पूरी तरह टूट चुकी है और उसने पत्नी को 15 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने की पेशकश की, जबकि पत्नी 2 करोड़ रुपये की मांग पर अड़ी रही। पत्नी के वकील ने कहा कि पति का परिवार विदेश में रिसॉर्ट चलाता है, इसलिए उसे ज्यादा रकम देनी चाहिए।

