VIDEO: UP में Suar और Chhanbey सीट पर होगा उपचुनाव, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएगा रिजल्ट
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 07:10 PM (IST)
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है…रामपुर की स्वार विधानसभा सीट सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द किए जाने की वजह से खाली हुई थी…तो वहीं छानबे विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल कैंसर से जंग हार गए...जिसके बाद से छानबे सीट खाली हो गई थी...इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को परिणाम आएंगे
आपको बता दें कि अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को 15 साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई थी...29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था, जिससे उनके समर्थक भड़क गए थे...इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था...इस हंगामे में अब्दुल्ला समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था... पुलिस ने इस मामले में हंगामा करने वाले सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था। इस मामले में कोर्ट ने आजम खां के साथ अब्दुल्ला आजम को भी दो साल की सजा सुनाई थी...तो वहीं छानबे विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल कैंसर से जंग हार गए.. उन्होंने 2 फरवरी 2023 को मुंबई स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली...वह मात्र 40 वर्ष के थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे.. उनके पिता पकौड़ी कोल अपना दल(एस) से राबर्ट्सगंज से सांसद हैं...उनके निधन के बाद से छानबे सीट खाली हो गई।
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी की निगाहें सपा के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खां के इस आखिरी गढ़ पर टिक गई हैं... भाजपा की कोशिश है कि उसके धुर विरोधी रहे आजम के इस आखिरी गढ़ को जीत कर रामपुर में उनकी सियासत के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी जाए। रामपुर की संसदीय और विधानसभा सीटें जीतकर भाजपा सपा के इस गढ़ में एक और उलटफेर कर जिले की सियासत में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए आतुर है तो इसकी वजह भी है। मुस्लिम बहुल स्वार सीट पर अतीत में भारतीय जनसंघ और भाजपा विजय पताका फहरा चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल