प्रयागराज: कुंभ में नागा साधु ने बुजुर्ग श्रद्धालु पर किया हमला, तोड़ा हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 03:11 PM (IST)

 

प्रयागराज: प्रयागराज में कुंभ का आयोजन धूमधाम में चल रहा है। ऐसे में हमेशा से ही कुंभ में शरीर पर भभूत लगाए नाचते-गाते नागा साधु आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं। दूर-दूर से संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को नागा साधु बेहद लुभाते हैं और इनसे आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। लेकिन कई बार ये नागा साधु श्रद्धालुओं के लिए घातक भी बन जाते हैं।

जी, हां ऐसा ही एक मामला कुंभ परिसर में देखने को मिला है। जहां एक बुजुर्ग पर नागा साधु ने चिमटे से हमला बोल दिया। जिससे उसका एक हाथ टूट गया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दर्द से कराहता रहा। साधु की करतूत से गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की खबर जैसे ही अन्य नागा साधुओं को हुई उन्होंने भी आरोपी की पिटाई की। हंगामा देख मौके पर तैनात पुुलिस पहुंच गई और आरोपी साधु को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि घायल बुजुर्ग अंबेडकरनगर का रहने वाला है जो अपनी पत्नी के साथ मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने आया था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Tamanna Bhardwaj