नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया गौशाला का निरीक्षण, जताई नाराजगी

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 04:34 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बनी गोशाला में अव्यवस्था देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि कहा कि पशुओं के रखरखाव और चारे की व्यवस्था लिए सरकार ने बजट दिया है। दोबारा अव्यवस्था मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी ने गुरुवार दोपहर बाद अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। परिसर के निरीक्षण में पशुओं के रख रखाव और चारे की समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। गौशाला में लगे कर्मचारी को आदेश दिया कि जो भी कमी हो तत्काल मुझे जानकारी दी जाए।

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर चारे की व्यवस्था कम पाये जाने पर शाम तक स्टोर में चारा फुल रखने का निर्देश दिया। पानी की व्यवस्था में जो कमिया पाई गई टीम लगाकर अपनी मौजूदगी में ठीक कराया।


 

Tamanna Bhardwaj