नगमा बनी नेहा: पति को तलाक देकर हिन्दू युवक से रचाई शादी, बोली- प्यार से बड़ा नहीं है कोई धर्म

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 03:25 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक विवाहिता मुस्लिम महिला के हिंदू युवक से शादी रचाए जाने का मामला चर्चा में है। दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी की। इस दौरान मंदिर में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। वहीं इलाके के लोग भी मौजूद रहे। नगमा और पवन की जिद के आगे परिजनों ने भी इनकी शादी के लिए राजी होना पड़ा।

क्या है मामला?
मामला जिले के मुहम्मदाबाद गोहना का है। बताया गया है कि मुहम्मदाबाद गोहना के सैदवाड़ा मोहल्ला निवासी नगमा की 2018 में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके आकर रहने लगी। इसी दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाले पवन चौहान से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। नगमा उर्फ नेहा ने बताया कि पहली शादी से उसके दो बच्चे हैं। लेकिन वह पवन से शादी करना चाहती थी। इसीलिए उसने अपने पति को तलाक दे दिया। साथ ही दोनों बच्चों को भी पति को सौंप दिया। 

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू रीति-रिवाज से पवन से की शादी 
नगमा ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू रीति-रिवाज से पवन से शादी की है। नगमा ने कहा कि प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता और उसने अपने प्यार के लिए इस्लाम धर्म को छोड़ा है। वहीं नगमा के प्रेमी पवन ने बताया कि अगर उसे नगमा नहीं मिलती तो वह अपनी जान दे देता।

इस बारे में समाजसेवी लालजी वर्मा ने बताया कि दोनों ने अपने घरवालों की मर्जी से शादी की है। हालांकि शादी की मंजूरी नहीं दिए जान पर परिवारों को अनहोनी की आशंका सताने लगी थी। जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि धर्म की दीवार नहीं आनी चाहिए। जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से प्राचीन शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj