नायब तहसीलदार की गुंडागर्दी, घर बुला कर अपने ही ड्राइवर को पीट कर किया अधमरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 07:41 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में एक नायब तहसीलदार की गुंडागर्दी सामने आई है। नायब तहसीलदार के ऊपर अपने ही ड्राइवर को घर बुलाकर कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने पहले तो अपने ड्राइवर पर चोरी का इल्जाम लगाया। जिसके बाद अपने 4-5 रिश्तेदारों को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित की पिटाई इतनी बुरी तरह की गई है कि पैर से लेकर हाथ तक लहूलुहान हो गया है। फिलहाल पीड़ित अब सिविल लाइन थाना के सामने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रहा है।

मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के कलिंदीपुर इलाके का है। जहां के सुरेश चंद्र शुक्ला मौजूदा में जिला कौशांबी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। तहसीलदार के ऊपर उसके ही ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की मानें तो शाम को तहसीलदार ने उसे अपने घर अल्लापुर बुलवाया। वह जब वहां पहुंचा तो तहसीलदार ने उस पर चोरी का इल्जाम लगा कर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद तहसीलदार ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी। 

पीड़िता का कहना है कि जब वह इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और उसे वहां से भगा दिया। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज की। पीड़ित अब सिविल लाइन थाना के सामने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रहा है। हालांकि यह मामला इलाहाबाद एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने पीड़ित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पीड़ित को जल्द  न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।