बकरीद स्पेशल: संगम नगरी में अदा की गई नमाज, बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी दुआ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:11 PM (IST)

इलाहाबादः मुस्लिमों का खास त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पूरे देश में आज मनाया जा रहा है। इस दिन सभी मुस्लिम, बकरों की कुर्बानी देकर हजरत इस्माइल की दी हुई कुर्बानी को याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में सगम नगरी इलाहाबाद के रामबाग स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। 

बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की। इसके साथ ही उन्होंने केरल में आई बाढ़ आपदा से लोगों को राहत मिले इसके लिए भी दुआ की। इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 

बता दें कि, जगह-जगह पर पुलिस की टुकड़ी के साथ एसएसपी और डीएम खुद भी ईदगाह के बाहर मौजूद रहे। ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

Deepika Rajput