नमामि गंगे प्रोजेक्टः गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास के लिये 144 करोड़ की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:25 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास के लिये नमामि गंगे परियोजना के तहत 144 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी गयी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उद्यान विभाग ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास की योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक की कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसके तहत कुल धनराशि 144.30 करोड़ रूपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी है। वर्ष 2020-21 के लिये 10.625 करोड़ उपलब्ध कराने के लिये कृषि निेदेशक को लिखा गया है।

नमामि गंगे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा और यमुना नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के अंतर्गत मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना में फलदार पौधे लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें स्थानीय उपयुक्तता के आधार पर आम, अमरूद, नींबू, अनार, शरीफा, आंवला, कटहल, बेर, बेल, सहजन आदि का रोपण कराया जायेगा। योजना में लाभार्थियों के लिए तीन वर्ष तक रख-रखाव की व्यवस्था की गयी है। मनरेगा के अन्तर्गत अब तक रोपित क्षेत्रफल 1151.76 हेक्टेयर है, जिसके सापेक्ष कुल खर्च 312.602 लाख रूपये है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static