नमाज़ियों ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल, श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर किया स्वागत
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 05:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_17_28_106331400untitled55689887.jpg)
प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा ): प्रयागराज में शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम नमाज़ियों ने आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की है। दरअसल, मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। चौक जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल।
#प्रयागराज में मुस्लिम नमाज़ियों ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) January 31, 2025
मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करनेआये श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया
चौक जामामस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल#Prayagraj #JamaMasjid #upnews #MauniAmavasya pic.twitter.com/PcdjvGYYJV