शहीद सैनिकों के नाम पर होगा सड़क का नामकरण एवं बनेगा द्वार: केशव मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 11:30 AM (IST)

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के हॉल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 2262 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 18486 किमी लम्बाई के 11927 मार्गों का शिलान्यास डिजिटल तरीके से किया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश तथा जनता की ओर से शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन लगभग 4.95 करोड़ शहीदों के परिवारों के सहयोग हेतु दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादी हमले एवं सैन्य गतिविधियों में शहीद हुए सभी 15 सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप लोक निर्माण विभाग ने शहीद जवानों के गृह स्थानों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों का सुधार/नव निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

Anil Kapoor