आपस में भिड़े नमाजी: सिर पर टोपी...हाथ में बेल्ट, मस्जिद के अंदर जमकर चली बेल्ट और लात-घूंसे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 12:47 PM (IST)
मुरादाबाद ( सागर रस्तोगी ): यूपी के मुरादाबाद से एक मस्जिद के अंदर नमाजियों के बीच हुई भयंकर मारपीट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है। मौके से बने इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। दर्जनों लोग एक दूसरे को बेल्ट से मार रहे हैं, जिसका भी मौका लग रहा है लात-घूंसे से हमला कर दे रहा है।
पौने तीन मिनट के इस वीडियो को देखने से लग रहा है। जैसे दो देशों के जवान एक दूसरे को खत्म करने के लिए आमादा हैं। सिरों पर जालीदार टोपी और हाथों में बेल्ट का मंजर ख़ौफ़नाक है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगोंं के कपड़े तक फट गई है और जमकर हंगामा हो रहा है।
मुरादाबाद
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) September 3, 2024
मस्जिद में भिड़े नमाजी,,,जमकर चली बेल्ट और लात-घुसे,,,कपड़े फटे @moradabadpolice @Uppolice #Muslim #viralvideo pic.twitter.com/Enyknbc8m5
वीडियो 2-3 दिन पुराना है और थाना पाकबड़ा इलाके के उमरी सब्जीपुर की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगो के घायल होने की भी सूचना है।