नमो की सरकार जा रही है और जय भीम की आ रही: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:11 AM (IST)

बरेली: बहुजन समाज पाट्री (BSP) अघ्यक्ष मायावती ने कहा कि नमो की सरकार जा रही और जय भीम की आ रही है। लोकसभा के तीसरे चरण 23 अप्रैल को में बरेली में मतदान होने के पहले बरेली के देवचरा में शुक्रवार शाम अखिलेश यादव और मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए संयुक्त जनसभा की। बसपा अध्यक्ष मायावती और अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पाट्री (BJP) पर जमकर निशाना साधा।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश योगी की खतरनाक जोड़ी ने विकास को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने की नोटबन्दी और जीएसटी ने बेरोजगारी को बढ़ाया है। आजादी से बाद से लेकर अब तक केंद्र में जो भी सरकार रही हैं, वो विकास को लेकर नाकाम साबित रही हैं। भाजपा चुनाव में साम दाम दंड भेद सभी इस्तेमाल करेंगी, पहले आप लोगों को इस पाट्री को सत्ता में आने से रोकना है, यानी पहले केंद्र में मोदी को फिर यूपी में योगी को आने से रोकना है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सबको 6000 प्रति माह के साथ सरकारी नौकरी भी देने का काम करेगी। भाजपा ने अपने पिछले घोषणा पत्र में जनता को अच्छे दिन दिखाने के जो वादे किय थे,वो गलत साबित हुए।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों चरण में गठबन्धन में अच्छा वोट पड़ा है। तीसरे चरण में भी अच्छा वोट पड़ेगा। गठबंधन की एतिहासिक जीत होने जा रही है। मैनपुरी में नेता जी का कार्यक्रम था। नेता जी की सबसे बड़ी जीत होगी। अच्छे दिन नहीं आए तो अच्छे वोट से भाजपा का सफाया करना है। भाजपा जुमला पाट्री है। वर्ष 2014 में चाय के चक्कर में धोखा खा गए। अब चौकीदार बन कर आए हैं। नफरत की दीवार खड़ी कर दी है, नफरत की दीवार गिरानी है। भाजपा के लोग डरा कर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा की भाजपा के लोग होशियार है और दिमाग से भी राजनीति करते हैं और गठबन्धन के लोग दिल से करते हैं। दोनों नेताओं ने आंवला संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी रुचिवीरा और बरेली से सपा केउम्मीदवार भगवत सरन गंगवार को जिताने की अपील की।

Anil Kapoor