नंदी ने किया ''GST व इनकम टैक्स’ रिटर्न को लेकर व्यापारियों से वर्चुअल संवाद, दिया ये आश्वासन

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 10:22 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज प्रयागराज में 'जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न की डेट को लेकर व्यापारियों से वर्चुअल संवाद किया। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत शुक्रवार को मंत्री नन्दी ने प्रयागराज के चौक मंडल के व्यापारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया जिसमें उन्होंने उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और तत्काल निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू,के नाम पर व्यापारियों से दुर्व्यवहार न हो।       

उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में सब का साथ रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास एवं कार्य से प्रेरणा मिलती है।  वर्चुअल बैठक में दिनेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार, मुरारी कनौजिया, सुनीता चोपडा, अजय श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, सुमित ववैश्य, रीतेश जायसवाल, नीरज कसेरा, राजेश अगवाल, दिलीप कुमाार गुप्ता, प्रदीप गुप्प्ता लता उपाध्याय, स्तुति श्रीवास्तव, आनंद कोल, गुड़िया गुप्ता, आनन्द दुबे, पवन गौड़, अनूप अग्रवाल, नामित पार्षद अनूप मिश्रा आदि शामिल रहे। 

Content Writer

Umakant yadav