मायावती-मुलायम को कहे अपशब्द पर नंदी को EC का नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 05:11 PM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर की चुनावी रैली में यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा दिए गए विवादित बयान के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि, उन्होंने लिखित माफीनामा जारी कर अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी।

मंत्री ने माफीनामा जारी कर लिखा था कि जनसभा में मेरे व्यक्तव्यों से कुछ लोगों को पीड़ा पहुंची हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा आशय किसी को पीड़ा पहुंचना या अपमानित करना नहीं था। मैं होली के अवसर पर आए एक वाट्सएप मैसेज को जनता को पढ़कर सुना रहा था, जो बुरा ना मानो होली के शीर्षक के तहत लिखा गया था। इतिहास गवाह है कि मेरा जनतांत्रिक मूल्यों और संसदीय भाषा में पूरा विश्वास है। फिर भी यदि मेरे कथन से किसी को पीड़ा पहुंची हैं तो मैं अपने व्यक्तव्य वापिस लेता हूं।

गौरतलब है कि नंदी ने नेताओं को रामायण के किरदारों से जोड़कर रावण मुलायम सिंह, कुंभकरण शिवपाल, मेघनाद को अखिलेश का रूप बताकर मायावती की शूर्पणखा से तुलना की थी। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मारीच बताकर मोदी को विभीषण और योगी की हनुमान से तुलना की थी। हालांकि, अपने इस बयान पर सफाई देते हुए नंदी ने कहा कि वे संसदीय मर्यादा में रहते हुए बस मुहावरों का प्रयोग कर रहे थे।