अब लखनऊ से दिल्ली को चलेगी नानस्टॉप एसी बस

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ से दिल्ली के आवागमन के लिए नानस्टॉप एसी स्कैनिया मॉडल बस सेवा शुरू की है। यह बस रात को 11 बजे चारबाग बस अड्डे से चलकर सुबह सात बजे आन्नद विहार टर्मिनल बस अड्डे पर आएगी। जबकि आन्नद विहार बस अड्डे से बस रात को 10.45 से चलेगी।

1602 रुपए की है टिकट
यह नई बस चारबाग बस अड्डे से रवाना होकर कानपुर के रास्ते एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली पहुंचेगी। महज 8 घंटे में बस लखनऊ से दिल्ली आएगी। हालांकि इसके लिए यात्रियों को 1602 रुपए किराया देना होगा।

8 घंटे का होगा सफर
बता दें बीते रविवार को नानस्टॉप बस सेवा का ट्रायल सफल होने पर इसकी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। लोगों के लिए इस बस की सेवा प्रतिदिन होगी। चारबाग डिपो के एआरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में ट्रायल के रूप में शुरू की गई दिल्ली नॉन स्टाप बस सेवा सफल रही। इसके बाद इस सेवा को बढ़ाने को लेकर यात्रियों की डिमांड बढ़ी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बस से यात्रियों का सफर महज 8 घंटे में लखनऊ से दिल्ली के लिए पूरा होगा।