ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर भड़के नरेंद्र गिरी, कहा- उपद्रवियों पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 01:31 PM (IST)

प्रयागराज: 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर मार्च के दौरान  हंगामा और तोड़फोड़ को लेकर के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया  दी है। परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है  की गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई यह घटना निंदनीय है, ऐसे में अखाड़ा परिषद मांग करता है कि दिल्ली पुलिस ऐसे हिंसा करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें।

किसानों पर  राय देते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं  ऐसे में हिंसक प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कल हुआ है उससे देश की छवि  विदेशों में  धूमिल हो रही है।  ऐसे में आंदोलनकारियों को शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगे सरकार के आगे पेश करना होगा। हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि उपद्रव किए लोग किसान नहीं है और वह भी चाहते हैं कि सरकार चिन्हित करे।

Umakant yadav