अयोध्या मामले में अदालत के फैसले पर बनाए शांति: नरेंद्र गिरी

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 12:17 PM (IST)

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेद्र गिरी ने साधु संतो और आम नागरिकों से अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर अदालत का निर्णय आने पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

महंत गिरी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन मंत्री सुनील बंसल से उन्होने कल रविवार को लखनऊ में मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान राम मंदिर मसले पर अदालत से संभावित फैसले पर चर्चा के साथ ही अमन चैन कायम रहे इस पर भी बातचीत हुई। उन्होने उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले को देखते हुए संत- महात्माओं और सभी सनातन धर्म प्रेमियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखण्ता सुनिश्चित करने वाली बंधुता, समन्वय की भावना बनाए रखना आवश्यक है। दशकों पुराने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अदालत का कोई भी फैसला हो, देश की एकता और अखंडता महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि संत महात्मा भी अदालत के फैसले का सम्मान करें।




 

Tamanna Bhardwaj