कालेधन वाले नहीं बचेंगे, हमारी सरकार गरीबों के साथ: PM मोदी

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 01:03 AM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन कम विजिबिलटी के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। लैंड न होने के कारण नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गया। पीएम मोदी बहराइच रैली को फोन से संबोधित कर रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी की इस रैली के लिए न सिर्फ खास इंतजाम किए गए थे बल्कि ये रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साए में होने वाली थी।

पीएम मोदी ने मोबाइल फोन से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि:-
* बहराइच के साथ मेरा बड़ा आत्मीय जुड़ाव है
* भष्टाचार और गलत काम करने वाले लोगों को सरकार दे रही सजा
* हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं
* हम कहते हैं आओ विस्तार से चर्चा करें
* नोटबंदी पर विरोधी एकजुट हो गए हैं
* सपा और बसपा,कांग्रेस वाले एक ही भाषा बोल रहे
* नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों को ज्यादा परेशानी हो रही
* यूपी गुंडाराज में परिवर्तित हो गया है
* बड़े-बड़े लोग रोज पकड़े जा रहे हैं
* भाजपा आपके सपनों को पूरा करके रहेगी
* प्रदेश ईमानदारी के रास्ते पर बढ़ेगा
* सभी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध कर रहे
* हर व्यक्ति गुंडागर्दी से परेशान है
* जिनकों जनता ने नकार दिया,वह ज्यादा बोल रहे
UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें