चाय वाले ने PM मोदी की ‘कैशलैस इंडिया’ की मुहिम को लगाए पंख

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 09:08 AM (IST)

महराजगंज: देश में नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत के चलते लोगों ने अब धीरे-धीरे कैशलैस व्यवस्था को अपनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में महराजगंज के फरेंदा कस्बे के एक चाय वाला पेटीएम का प्रयोग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘कैशलैस इंडिया’ की मंशा को साकार करने में लगा है।

कैशलैस व्यवस्था की शुरूआत मथुरा नगर के टोला नाथ नगर निवासी कोमल ने की है। कोमल गत 15 साल से धानी ढाला चौराहे पर समोसा और चाय बेचता है। समोसे के लिए प्रसिद्ध इस दुकान पर लोग दूर-दूर से जायका बदलने आते हैं। नोटबंदी की घोषणा के बाद से छोटे नोट के अभाव में कोमल की दुकानदारी भी प्रभावित हुई लेकिन जैसे ही उसे कैशलैस व्यवस्था के बारे में जानकारी मिली। उसने पेटीएम सेवा अपना ली जिससे उसकी दुकानदारी भी बढ़ गई है और खुले पैसों की किल्लत भी नहीं है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें