PM मोदी के नाम पर चल रहे कम्प्यूटर संस्थान में CBI का छापा

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 02:36 PM (IST)

एटा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चल रहे कम्प्यूटर संस्थान में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मारकर कम्प्यूटर और कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।

3 कम्प्यूटर संस्थानों पर CBI का छापा
पुलिस के अनुसार गौरव अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर संस्थान के तीन ठिकानों पर छापे मारे गए। संस्थानों से मिले दस्तावेजों को सीबीआई खंगाल रही है। सीबीआई संस्थान के अध्यक्ष जगमोहन, निदेशक अतुल से भी पूछताछ कर रही है।  इस बीच, जगमोहन ने कहा कि उनके संस्थान के खिलाफ किसी छात्र या छात्रा ने शिकायत नहीं की है। कम्प्यूटर संस्थान चलाने वाले ही एक व्यक्ति ने फर्जी शिकायत कर उनके संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की है। जांच में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें